मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम व नगर आयुक्त ड़ा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा आज मजदूरों के परिवारों को राशन वितरित किया गया।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 April, 2020 23:55
- 1689

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
लखनऊ
मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम व नगर आयुक्त ड़ा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा आज मजदूरों के परिवारों को राशन वितरित किया गया।
कोरोना वैश्विक महामारी व लाॅकडाउन के दृष्टिगत मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम व नगर आयुक्त ड़ा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा आज प्रियम क्रासिंग प्लाजा, रतन खण्ड, शारदा नगर में 56 प्रवासी मजदूरों के परिवारों को व एल0डी0ए0 काॅलोनी कानपुर रोड में 51 प्रवासी मजदूरों के परिवारों को राशन किट वितरित करायी गयी।
मण्डलायुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उड़ीसा सहित लगभग 14 व 15 प्रदेशों के प्रवासी मजदूर जो रोजगार के लिए यहाँ आये थे और लाॅकडाउन के कारण यहाँ फँसे हुए हैं, ऐसे प्रवासी मजदूरों का एक सर्वे कराया गया है जो लगभग 10,000 हैं। इन सभी लोगों को लाॅकडाउन अवधि में रहने खाने की किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो इसलिए इन सभी प्रवासी मजदूरों को जीवन-यापन करने के लिए राशन किट उपलब्ध गयी हैं, जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 02 किलो दाल, 02 किलो प्याज, 02 किलो आलू, 01 लीटर रिफाइन्ड तेल, मिर्च, हल्दी, धनिया, नमक, 01 पैकेट मसाला, 01 नहाने का साबुन, 01 पैकेट बिस्किट व दो मास्क हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे सभी प्रवासी मजदूरों को आगे भी एक सप्ताह के लिए शासन के दैविय आपदा राहत मद से राशन किट वितरित की जाएगी, जिसमें 05 किलो आटा, 05 किलो चावल, 01 किलो दाल, 01 लीटर सरसों या रिफ़ाइंड तेल, 01 किलो नमक, 200 ग्राम धनिया, 200 ग्राम हल्दी, 200 ग्राम लाल मिर्च के पैकेट व 03 किला आलू खाद्य सामग्री शामिल हैं।
Comments