रिद्धि सिद्धि सेवा ट्रस्ट प्रदान करेगी स्कालरशिप - संजय कुमार
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 February, 2021 10:33
- 607

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 06/02/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
रिद्धि सिद्धि सेवा ट्रस्ट प्रदान करेगी स्कालरशिप - संजय कुमार
कौशाम्बी। रिद्धि सिद्धि ट्रस्ट द्वारा संचालित केपीएस भरवारी, किड्जी के रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ कॉलेज के सभी विद्यालयों में संचालित है। इस समय हंड्रेड गोल्डन हंड्रेड डेज गोल्डन फेज बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए बच्चो के टैलेंट को बढ़ाने के लिए दी जा रही है। स्कालरशिप विधायक संजय गुप्ता बताते चलें कि रिद्धि सिद्धि सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन और चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने केपीएस भरवारी के सभागार में एक सेमिनार आयोजित करते हुए कहा कि प्रतिभाओं का प्रोत्साहन व सम्मान समय-समय पर होता रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि रिद्धि सिद्धि ग्रुप के सभी विद्यालयों में संचालित अभियान हंड्रेड डेज गोल्डन फेज की सफलता टीचर्स व बच्चों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से की गई। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य के सापेक्ष और कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया । साथ ही साथ विधायक संजय गुप्ता ने घोषणा किया कि दसवीं में 90% या उससे अधिक अंक लाने वाले जनपद के सभी बच्चों को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई हेतु अपने सभी संस्थान में लगने वाली टोटल शुल्क का 50% स्कॉलरशिप के रूप में रिद्धि-सिद्धि सेवा ट्रस्ट प्रदान करेगा। इससे बच्चों में अंको की मेरिट हासिल करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और अभिभावकों के सपनों को साकार करेगा। साथ ही साथ उनके ऊपर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को भी कम करेगा। इस घोषणा के बाद सभी टैलेंटेड बच्चे खुशी से झूम उठे और सभी अन्य बच्चों ने यह संकल्प लिया कि इस स्कॉलरशिप प्राप्त करने हेतु कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। कालेज की प्रिंसिपल सीमा पवार ने अवगत कराया कि हंड्रेड डेज गोल्डन फेज अभियान के अंतर्गत हमारी टीचर्स कि मोबाइल टीम अभिभावकों के घर तक विजिट करते हुए बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों की चर्चा करते हुए सहयोग की अपील कर रही हैं। साथ ही साथ विद्यालय में कैरियर काउंसलर द्वारा बच्चों की करियर की काउंसलिंग भी कराई जा रही है ।
Comments