कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते नहीं निकलेगा 19 रमज़ान का जुलूस
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 May, 2020 16:06
- 2428

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते नहीं निकलेगा 19 रमज़ान का जुलूस
हज़रत अली की शहादत पर लखनऊ में निकाला जाता है जुलूस। 19 रमज़ान का जुलूस सआदतगंज स्तिथ मस्जिद कूफ़ा से उठकर चौक थानाक्षेत्र स्तिथ मौलाना मुत्तकी ज़ैदी के घर जाता था। वही 21 रमज़ान को जुलूस भी नही निकाला जाएगा, सआदतगंज स्तिथ करबला नज़फ से उठकर करबला तालकटोरा जाता था 21 रमज़ान का जुलूस। जुलूस में एक लाख से ज्यादा लोग करते थे शिरकत इस बार नहीं निकाला जाएगा जुलूस, लोगों से की घर में रहकर मजलिस और मातम करने की अपील। मौलाना मीसम ज़ैदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जानकारी
Comments