रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट, धर्म गुरुओ के साथ की बैठक, धर्मगुरु भी लोगो से अपील की अपने घरों के अंदर ही नमाज अदा करें
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 April, 2020 10:04
- 1599

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट, धर्म गुरुओ के साथ की बैठक, धर्मगुरु भी लोगो से अपील की अपने घरों के अंदर ही नमाज अदा करें
कोरोना वायरस की महामारी के कारण जिले में लॉक डाउन लगा हुआ है। जबकि कल से रमजान का महीना शुरू हो रहा है, जिसको देखते पुलिस प्रशासन सतर्क है और पुलिस अधिकारी धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की है और उनसे अपील कि लॉकडाउन का पालन करते हुए लोग घरों में ही नमाज पढ़ने कि अपील करे। लोगों को जागरूक करने के लिए धर्मगुरु भी लोगो से अपील कर रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा के दादरी में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार ने रमजान के शुरू होने से पूर्व दादरी में धर्म गुरुओं के साथ बैठकर लॉक डाउन का पालन करने की अपील की और कहा कि कोरोना वाइरस के जिले एक स्थान पर भीड़ इक्कठा करने और मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर रोक लगी हुई है। इस आदेश का पालने न करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने का कि इलाके थाना प्रभारियो निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें मस्जिद में कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना हो। डीसीपी ने जारचा, दनकौर बिलासपुर जेवर और रबूपुरा सहित कई क्षेत्रों का दौरा कर मस्जिदों के साथ बैठक की।
डीएसपी ने बताया कि करुणा भारत के खिलाफ इस लड़ाई में सभी धर्म गुरुओं का अहम रोल है और अपने अपने स्तर से सोशल जिसने सिंह का संदेश देने का उन्होंने धर्म गुरुओं से भी अपील की है उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर इस बीमारी से समाज को सुरक्षित रख सकते हैं सभी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सुशील सिंह का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रह रहे और घरों में ही नवाज पड़े उन्होंने लोगों को करना भारत से लड़ने के लिए एकजुट होने के लिए प्रेरित किया।
जिले के विभिन्न मस्जिदों के धर्म गुरुओ ने भी इस बारे में अपील जारी कि है। इत्तेहाद उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुस्तफा देहलवी अपनी अपील में कहा कि कोरोना वायरस के चलते हुए देश में लॉकडाउन लागू करना पड़ा है। इसमें सारी दुनिया में परेशानी है मुसीबत और मुश्किलात घेरे में हैं। दारुल देवबंद ने भी इस संबंध में अपना फतवा जारी किया है और पैगाम जारी किया है इस वक्त में जो मौजूदा हालात चल रहे हैं इस दौर में सभी लोग अपने घरों के अंदर ही नमाज अदा करें यह बीमारी एक दूसरे से फैलती है। भीड़ से बचने के लिए ही लॉकडाउन लगाया गया है। हिदायत जारी की जा रही हैं, हम लोग भी अपनी तंजीम की तरफ से लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं।
Comments