माहे रमजान और कोरोना वायरस की वजह से भीड़ भाड़ ना हो वह कोई फालतू बाहर ना घूमें जिसके लिए आलमबाग पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 April, 2020 23:52
- 2124

Prakash prabhaw news
लखनऊ
माहे रमजान और कोरोना वायरस की वजह से भीड़ भाड़ ना हो वह कोई फालतू बाहर ना घूमें जिसके लिए आलमबाग पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और माहे रमजान के दिन को देखते हुए क्षेत्र में भीड़ भाड़ ना हो वह कोई फालतू बाहर ना घूमें जिसके लिए आलमबाग पुलिस पूरी तरह मुस्तैद। थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी खुद सड़को पर उतर कर कर रहे चेकिंग अभियान व फालतू बिना किसी वजह के घूमने वालो के किए जा रहे चालान। इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मवइया राम सुधार यादव व एस आई निर्मला यादव ने पुलिस टीम के साथ चलाया मवइया चौराहे पर चेकिंग अभियान।
रिपोर्टर शादाब आलम

Comments