हिंदू धर्म के खिलाफ फिर एक बार आए सुर्खियों में सपा नेता रमाकांत यादव
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 July, 2020 20:26
- 2359

Prakash Prabhaw News
आजमगढ़,
ब्यूरो रिपोर्ट,
हिंदू धर्म के खिलाफ फिर एक बार आए सुर्खियों में सपा नेता रमाकांत यादव
आजमगढ पूर्व बाहुबली सांसद व सपा नेता रमाकांत यादव ने एक बार फिर विवादों में है।
अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये लोगों के साथ उन्होने बैठक की । बैठक के दौरान एक बार फिर सैकड़ों लोगों के रक्षासूत्र काटे गये ।
इस दौरान पूर्व सांसद ने दावा किया जनपद और आस-पास के जिलों में सत्तर प्रतिशत लोगों ने रक्षासूत्र कटवा दिया है और अब नाम के आगे ‘शूद्र‘ शब्द का प्रयोग करेगें।
नगर परानापुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए सपा नेता व पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ो लोगों के साथ बैठक की है।
जो हमारे पूर्वज बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर, कर्पूरी ठाकुर, नारायणा गुरू, पेरियार, ज्योतिबा फूले आदि लोगों ने जो रास्ता हमें बताया है हमने उस रास्ते को अध्यन करने के बाद चुना है।
जब-जब हम लोग किताबों को पढ़ते है तो हिन्दू धर्म में चार वर्ण मिलते है।
ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र । जिससे यह साबित होता है कि पूरा पिछड़ा और दलित समाज शूद्र है।
तो हम अपने समाज को सवांरने, पांखंड से दूर रहने, बच्चों को शिक्षा मंदिर में भेजने, अपने अधिकार की लड़ाइ लड़ने, अधिकार पाने के लिए फैसला लिया गया है कि हम अपने नाम के आगे ‘शूद्र‘ शब्द लगायेगें।
उन्होने कहा कि आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, जौनपुर आदि जिलों में लोगों ने 70 प्रतिशत रक्षा सूत्र काट दिये है।
जो भी लोग शेष उनको हम और हमारे साथी बतायेगें और निश्चित रूप से सभी लोग रक्षासूत्र कटवा देगें। मंदिर जाना लोग छोड़गेें और विद्या मंदिर जाना शुरू कर देगें।
Comments