रेलवे जीएमआर की मशीन से कट एक युवक की हुई दर्दनाक मौत

रेलवे जीएमआर की मशीन से कट एक युवक की हुई दर्दनाक मौत

PPN NEWS

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

रेलवे जीएमआर की मशीन से कट एक युवक की हुई दर्दनाक मौत

कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोहर गंज रेलवे स्टेशन के बगल में बन रही नई रेलवे लाइन के पास रेलवे ठेकेदारों की लापरवाही से एक युवक का शरीर दो टुकड़ों में कट गया है, जिससे घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही रेलवे लाइन निर्माण कर रही जीएमआर कंपनी और उसके ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन और निर्माण कार्य में लगी जीएमआर कंपनी के कार्यालय का घेराव शुरू कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीण कंपनी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे थे सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक जीएमआर कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदारों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है।


घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के सरवा काजी गांव के रहने वाले लवलीन सरोज पुत्र रामभवन सरोज रेलवे स्टेशन के पास बन रही नई रेलवे लाइन पार कर रहे थे, इसी बीच निर्माण कार्य में लगी रेलवे मशीन युवक के सामने आ गई। जब तक युवक अपने आपको संभाल पाता तब तक मशीन युवक के शरीर से टकरा गई और युवक का शरीर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और जीएमआर कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग लेकर आंदोलन शुरू कर दिया। हादसे के बाद मृतक परिजनों को सांत्वना देने और उनकी मदद करने के बजाय जीएमआर कंपनी के कर्मचारी अधिकारी ठेकेदार भाग खड़े हुए हैं जिससे उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *