राजकीय आईटीआई लखनऊ कैम्पस ड्राइव में 37 महिला अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 December, 2023 21:49
- 1158

PPN NEWS
लखनऊ।
राजकीय आईटीआई लखनऊ कैम्पस ड्राइव में 37 महिला अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर
21 दिसम्बर, 2023 को राजकीय आईटीआई में आयोजित होगा वृहद रोजगार मेला
लखनऊ: 16 दिसम्बर, 2023
प्रधानाचार्य राज कुमार यादव, ने बताया कि 21 दिसम्बर, 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज लखनऊ एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बृहद रोजगार मेले आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि/विधायक, लखनऊ, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उ0प्र0 एवं मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, लखनऊ की गरिमागयी उपस्थिति रहेगी।
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम0 ए0 खाँ ने बताया कि बृहद रोजगार मेले में 60 से अधिक कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही है। रोजगार मेले में 6000 से अधिक रिक्तिया होंगी। जिन अभ्यर्थियों की आयुसीमा 18 से 40 तथा कौशल विकास प्रशिक्षण, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक एवं बी-टेक पास है वे ही रोजगार मेले में ही प्रतिभाग कर सकते है। वेतन 7700 से 27400 रूपये प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दी जायेगी।
इच्छूक अभ्यर्थी 21 दिसम्बर, 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में हुए हिन्दूस्तान यूनीलीवर लि0 सूमेरपुर, हमीरपुर, उ0प्र0 द्वारा आयोजित कैम्पस ड्राइव में कुल 37 महिला अभ्यर्थियों को 10,000 से 12,000 प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं पर परमानेन्ट जॉब ऑफर दिये गये।
Comments