राजगढ़ में कुएं मिली लाश की दो दिन बाद हुई शिनाख्त
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 1 July, 2020 18:09
 - 2749
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट..अमित कुमार सिंह
राजगढ़ में कुएं मिली लाश की दो दिन बाद हुई शिनाख्त
मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में किसान इंटर कॉलेज के पास कुएं में मिली थी अज्ञात व्यक्ति की लाश दो दिन बाद उसकी शिनाख्त हुई ।
बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की लाश मिली उसका नाम रणजीत सोनी उर्फ बबलू है जो तेलियापुर धनसिरिया का रहने वाला है । उसके परिजनों को बुलाकर उसकी फोटो द्वारा उसकी शिनाख्त हुई। परिजनों में बताया कि 4 दिन पहले रणजीत सोनभद्र अपने ससुराल के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा ।
वहीं रणजीत की पत्नी ने उसके परिजनों पर आरोप लगाया है कि ये लोग रणजीत और उसकी पत्नी दोनों को बहुत मारते पीटते थे । रणजीत की पत्नी ने हत्या का आरोप परिजनों के ऊपर ही लगाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments