रायबरेली ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बाग में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला शव
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 May, 2020 16:38
- 2514

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बाग में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला शव
रायबरेली ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बड़ी बाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ शव मिला जिसकी जानकारी गाव वालो ने पुलिस को दी घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही परिजनों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने गुमशुदा भाई की तहरीर नही ली।
आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले मृतक अहमदाबाद से अपने घर आया था सुबह बड़ी बाग में मृतक का शव मिलने से हड़कंप मच गया वही शव की शिनाख्त राजेश कुमार के नाम से हुई है जो कि मदारपुर गांव का रहने वाला है वही मृतक मानसिक तनाव से भी जूझ रहा था यूवक की मानसिक हालात ठीक न होने से परिजनों ने बहेरवा में एक मजार पर ले जाकर झाड़फूंक करवाया ज़ह यूवक मौका देखकर भाग गया था देर रात तक परिजन इसको रात भर खोजते रहे ऊंचाहार पुलिस को गुमसुदा की तहरीर दी लेकिन ऊंचाहार पुलिस ने कोई कार्यवाही न करते हुए उसे गदागंज थाने भेज दिया लेकिन उसे वहां से कोतवाली ऊंचाहार भेजा गया लेकिन पीड़ित की कोई सुनवाई न हुई और आज सुबह उसे अपने भाई की मौत की खबर मिली।
Comments