रायबरेली जनपद में दुकानों के खुलने के आदेश के बाद आज गुलजार दिखे बाजार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 May, 2020 12:32
- 2570

Prakash prabhaw news
Reporter-Abhisheak
रायबरेली जनपद में दुकानों के खुलने के आदेश के बाद आज गुलजार दिखे बाजार
रायबरेली- 45 दिन तक सड़को में पसरे संन्नाटे व बंद बाजारों में आज दिखी रौनक। रायबरेली जनपद में दुकानों के खुलने के आदेश के बाद आज गुलजार दिखी बाजारें। जिलाधिकारी ने कल शाम को दुकान खोलने का दिया था आदेश। शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोली गई दुकानें। बाजारों में एक बार फिर लौट आई रौनक। सिर्फ मॉल, कांप्लेक्स व सैलून की दुकानों में रहेगा प्रतिबंध। रायबरेली जिला अभी भी है रेड जोन जनपदों में शुमार
Comments