रास्ते में आ रहे युवक की फंटी वा चैले से मारकर की गई हत्या।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 August, 2020 07:54
- 3430

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता, सरवर अली।
रास्ते में आ रहे युवक की फंटी वा चैले से मारकर की गई हत्या
जनपद अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र का एक मामला प्रकाश में आया है जहां प्रशासन हत्या मर्डर को रोकने को लेकर अनेकों प्रयत्न कर रही वहीं अपराधियों के अपराध नहीं रोक मिल रहा हैं अपराधी आये दिन एक ना एक हत्या कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के कोतवाली जगदीश पुर के अन्तर्गत रामपुर उत्तर गांव का मामला आया है।
अमेठी जिले के कोतवाली जगदीश पुर के अन्तर्गत
रामपुर के श्रीपाल सब्जी लाने के लिए उत्तर गांव दुकान पर गये थे वहीं बगल में बलवंत पुत्र गनेश गुप्ता दारू के नशे में रोड पर खड़ा था उसके मन क्या चल रहा था किसी को कुछ नहीं पता उसने ना आव देखा ना ताव वह श्रीपाल पर लकड़ी की फंटी से मार दिया गांव वालों ने जब देखा तो वो दौड़ कर छुड़ाया तथा डायल 100को फोन किया पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीश पुर भेजा जहां डॉ ने देखते ही मृत घोषित कर दिया जगदीश पुर कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है यह सब सूनने के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
Comments