कमिश्नर ने बचत भवन में की प्रेस कान्फ्रेंस

कमिश्नर ने बचत भवन में की प्रेस कान्फ्रेंस

Prakash prabhaw news 

रिपोर्टर-अभिषेक बाजपेयी

कमिश्नर ने बचत भवन में की प्रेस कान्फ्रेंस

रायबरेली-कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बचत भवन में की प्रेस कान्फ्रेंस। किसान कार्य से सम्बंधित बीज, उर्वरक, खरीदने और फसल बेचने के लिए बेरोकटोक आ जा सकता है किसान-- मुकेश मेश्राम

 किराना व्यापारी ई पास लेकर स्टाकिस्ट, होलसेलर से सामान ले सकता है।डॉक्टर अपने पास से आ जा सकता है।गैर जनपद उपचार के लिए  अंतर्जनपदीय ई पास और प्रदेश के दूसरे प्रदेश जाने के लिए मैनुअल पास जारी होंगे।वैवाहिक कार्यक्रम के लिए लिखत में अनुमति नही है।कोटा में कोचिंग कर रहे 67 छात्रों को सरकार वापस लाई।उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनको होम क्वारएन्टीन किया गया। बाहर से आये मजदूरों को आश्रय स्थल में रखने के बाद 14 दिन तक होम क्वरिऐन्टीन किये गए हैं।मजदूरों को जीवन यापन किट गई है जिसमे आटा, चावल, दाल, सब्जी, तेल आदि सामान है।दूसरे राज्यों से मजदूरों को लाने का सर्वेक्षण शुरू किया जा रहा है।7 बसों से 119 मजदूर आये हैं, 15 हजार मजदूरों की व्यवस्था की जा रही है।सरकार मजदूरों को 40 रुपये की दर से भोजन उपलब्ध करवा रही है।

जिले में 102 क्वरिऐन्टीन केंद्र बनाए गए हैं।आयुर्वेद के डॉक्टर क्वरिऐन्टीन केंद्रों में रह रहे लोगो के लिए तैयार कर रहे काढ़ा। मनरेगा के मजदूरों को भी 1000 हजार रुपये दिए जाएंगे। दिहाड़ी मजदूरों के खाते में भी भेजे जाएंगे 1 हजार रुपये के साथ राशन भी दिया जाएगा। घटतौली , ओवररेटिंग करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।

मंडी में सीसीटीवी लगवा कर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जाएगा।। एल 2 फैसिलिटी नही है, जिले में एल1 फैसिलिटी वाले 50 बेड का सीएचसी रोहनिया, 70 बेड वाला बटोही और 200 बेड का रेयान स्कूल को एल1 अटैच अस्पताल बनाये गए हैं।सभी सीएचसी में भी व्यवस्था की गई है। डीएम के नेतृत्व में प्रोक्योरमेंट टीम बनाई गई है जो खरीदारी की निगरानी कर रही है। मेडिकल टीम को धन्यवाद किट भेजेगा जिला प्रशासन।राशन कार्ड बनवाने का काम तेज किया जा रहा जिसमे सभी के कार्ड बनाये जाएंगे। वही डीएम शुभ्रा सक्सेना ने की नेक पहल, क्वारनटाइन किये गए लोगो के घर धन्यवाद किट भेजेगी डीएम, बच्चो के लिए चॉकलेट, टॉफी आदि किट में होगी शामिल। आईजी डीएम व एसपी भी प्रेस कांफ्रेंस में रहे मौजूद।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *