ग्राम प्रधान की लापरवाही से नहीं मिल सका श्रमिक को राहत कोष से अनुदान
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 April, 2020 09:25
- 1757

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट --- भूपेंद्र पाण्डेय ब्यूरो प्रयागराज
ग्राम प्रधान की लापरवाही से नहीं मिल सका श्रमिक को राहत कोष से अनुदान
फोकस --- जीवन यापन की व्यस्था हुई ध्वस्त श्रमिकों की
प्रयागराज / मेजा -- कोरोना जैसी महामारी से पूरे देश की आर्थिक स्थिति डामाडोल हुई है और सभी के जीवन यापन की व्यवस्था चरमरा गई वही इस महामारी के कारण सरकार अर्थिक सहायता हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष से विभिन्न प्रकार की अनुदान गरीब के पालन पोषण के लिए दे रहे हैं जिससे कि हर के तक तह अर्थिक सहायता प्राप्त हो और महामारी में जो लाकडाउन हुआ है उसमें किसी भी गरीब परिवार पर यह असर ना देखा जा सकें लेकिन कुछ आला अधिकारियों की मिली भगत और ग्राम प्रधान की लापरवाही वही देखने को मिल रहा है मेजा उरुवा ब्लॉक में यह गौर लापरवाही देखने को मिल रहा है मजबूर श्रमिक अपनी सहायता के लिए दर दर भटकने के लिए मजबूर हो गए है लेकिन ग्राम प्रधान के उपर इस महामारी या प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा संचालित योजना का कोई प्रभाव नहीं है और गरीब श्रमिक अपने हक के लिए दर दर भटकने के लिए मजबूर हो गए अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है!!
Comments