प्रतापगढ़ में लगातार हो रही 24 घंटे की बारिश में घर गिरने से तीन युवक हुए घायल*
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 August, 2020 20:57
- 1737

प्रतापगढ़ में लगातार हो रही 24 घंटे की बारिश में घर गिरने से तीन युवक हुए घायल
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
14/08/2020
ब्यूरो., जितेंद्र कुमार वर्मा
(रानीगंज अजगरा)
जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सराय बाबू में भी 24 घंटे की लगातार बारिश में कई घर हुए क्षतिग्रस्त और कई घरों में दीवाल या घर गिरने से युवक भी हुए घायल। घर गिरने से बाइक व खाने पीने का सामान भी दब गया है।
भगवान के प्रकोप से लोगों के सर से छत पर भी उठ गई। खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं लोग। समय पर आवास मिल जाता तो आज यह नौबत देखने को ना होते सरकारें लाख दावा करले लेकिन कहीं ना कहीं पर ग्राम प्रधान की पूरी लापरवाही सामने देखने को मिल रही है।
कल अत्यधिक वर्षा होने के कारण राममूर्ति विश्वकर्मा जी का घर गिर जाने के कारण उनकी माता जी व पत्नी तथा स्वयं घर में दब जाने से गंभीर चोटे आ गयी ।
क्षतिग्रस्त घरों को देखने के लिए वँहा पहुचकर सांसद सगम लाल गुप्ता के नेतृत्व में तथा संगम यूथ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता जी के संरक्षण में तथा संगम यूथ फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा सांसद प्रतिनिधि लोकेश गुप्ता जी के मार्गदर्शन पूरा सहयोग देने का वादा किया। साथ में सरायबाबू संगम यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष सूरज विश्वकर्मा व हमारे प्रिय मित्र लकी दुबे उपस्थित रहे। अंशु पाण्डेय ग्रामसभा अध्यक्ष पुरेबसावन।
Comments