प्रतापगढ़ में लगातार तेज बारिश के चलते हैं हुआ भारी नुकसान
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 September, 2020 04:49
- 2141

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़ में लगातार तेज बारिश के चलते हैं हुआ भारी नुकसान
लक्ष्मणपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत घुरीपुर पुर ग्राम सभा में तेज बारिश व भूस्खलन के चलते 2 फीट नीचे धंस गया इंडिया मार्का हैंड पंप व धान की फसलों को भी हुआ नुकसान। ग्रामीणों की माने तो इंडिया मार्का नल जमीन में धंसने की सूचना ग्राम प्रधान को दी गई तो ग्राम प्रधान ने यह कह कर अपना पल्ला झाड़ा की बजट ना होने के कारण रिबोर नहीं हो सकता।
अचानक से इंडिया मार्का नल जमीन में धंस जाने से गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं भी होनी शुरू हो गई हैं अब देखने वाली यह बात है कि बारिश के साथ देख भगवान को और क्या मंजूर है अतः अनहोनी को कौन टाल सकता है।घुरीपुर ग्राम के अर्जुन चौहान का है नल।
प्रतापगढ़.... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा

Comments