एसडीओ (विद्युत ) के खिलाफ अधिवक्ता परिषद् के सदस्य ने दिया पुलिस को तहरीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 September, 2020 18:28
- 1638

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
एसडीओ (विद्युत ) के खिलाफ अधिवक्ता परिषद् के सदस्य ने दिया पुलिस को तहरीर ।
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा अधिवक्ता परिषद् के सदस्य रवि कुमार ने कोतवाली कुंडा में एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि अवनीश कुमार अग्निहोत्री एसडीओ(विद्युत ) द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट पर देश के प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के विरुद्घ अपमानजनक तथा भ्रामक बातें पोस्ट की गयी हैं।पुलिस द्वारा जल्द प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया गया है।यदि पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं दर्ज की जाती तो अधिवक्ता परिषद् के सदस्यगण अग्रिम कार्यवाही करने को अग्रसर होंगे।इस कार्यवाही में रवि कुमार के साथ पंकज उपाध्याय महामंत्री अधिवक्ता परिषद् तथा सतेंद्र मिश्र, मुनीश, विनय तथा अन्य सदस्यगण मौजूद रहे ।बताया गया है कि अवनीश अग्निहोत्री ने अपनी फेसबुक आईडी अवनीश अग्रहरि के नाम से बना कर अनाप-शनाप पोस्ट किया जा रहा है।जबकि वह एक सरकारी मुलाजिम हैं और सरकार नीतियों तथा मंत्रियों का मजाक उड़ाया जा रहा है।
Comments