हिन्दी साहित्य जगत के सिरमौर डॉ हंसराज त्रिपाठी को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि ।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 July, 2020 17:34
- 2894

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
हिन्दी साहित्य जगत के सिरमौर डॉ हसराज त्रिपाठी को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि ।
नगर स्थित एमडीपीजी कॉलेज प्रतापगढ़ के सेवानिवृत्त अध्यक्ष 'एक और कालजयी' पुस्तक के प्रणेता,प्रतापगढ़ जनपद के हिंदी साहित्य जगत के सिरमौर डॉ हंसराज त्रिपाठी( पी-एच.डी, डी-लिट) का निधन 27 जुलाई 2020 दिन सोमवार को प्रातः लगभग 5:00 बजे हो गया। इनके निधन से महाविद्यालय परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई। प्रबंध समिति के मंत्री श्री आनंद पाण्डेय प्राचार्य डॉ विनोद शुक्ला, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह, राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार तिवारी, हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रमेश चंद्र शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी प्रपन्न शर्मा, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष डॉ सोम प्रकाश पाण्डेय, मनोविज्ञान विभाग के डॉ प्रमथेश पाण्डेय,प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीयूष कांत शर्मा,दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कमला कांत त्रिपाठी, स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर स्वामी नाथ तिवारी, एवं सैन्य विज्ञान विभाग के डॉ रंजीत पटेल एवं राजेंद्र प्रसाद मिश्र रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय आदि लोगों ने हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Comments