प्रशासनिक लापरवाही के कारण बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुसा, भारी नुकसान

प्रशासनिक लापरवाही के कारण बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुसा, भारी नुकसान

प्रतापगढ़ 

07. 07. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी 

 प्रशासनिक लापरवाही के कारण बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुसा, भारी नुकसान ।

आज भोर में हुई तेज बारिश का पानी कांधरपुर मोड़ से हनुमान कुटी तक अपूर्ण नाले से बहकर दिलीप टेंट हाउस के तहखाने में भर गया।कोहड़ौर में हाइवे निर्माण के लिए नाला निर्माण हो रहा है।जेसीबी से 10 फिट चौड़ाई में घर की नींव से सटा हुआ गहराई में नाला की खुदाई की गई है।

नाला निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है।बरसात के कारण निर्माण में बाधा के चलते नाला  अपूर्ण रह गया है। बरसात के मौसम को देखते हुए ठेकेदार ने जल निकासी की व्यवस्था किये वगैर नाला खोद डाला।जिसका परिणाम रहा कि मंगलवार को हुई बारिश का पानी घरो में घुसने के साथ कोहड़ौर के दिलीप टेंट हाउस के तहखाने में भर गया।प्रोपराइटर राजेश कुमार विनोद कुमार पुत्र संगम लाल  उमर वैश्य का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही से  टेंट हाउस के 10 लाख के सामान पानी में पड़ गये है।

तहखाने में जल भराव की इस घटना से राजेश,विनोद का परिवार काफी सदमे में है।शासन प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की है।राजेश ने बताया कि 112 नंबर सहित कई आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी मौके पर कोई नहीं पहुंचा।इसी प्रकार डाक्टर दिनेश प्रताप सिंह के घर व क्लीनिक में भी पानी भर गया जिसे घर के लोगों ने बाल्टी में भरकर बाहर फेंका।डाक्टर दिनेश प्रताप के घर के सामने नाला निर्मित हो चुका है।

लेकिन जल निकासी नहीं खोली गई है।नाले में घर की तरफ खुला एक होल है।जिसे नाले की ढलाई के समय मिस्त्री ने लापवाही की और होल खुला छोड़ दिया। होल से होकर घर में जल भराव हो गया।यहां भी जल निकासी की व्यवस्था पहले से न किये जाने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है।रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *