करोड़ो की सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन ने कराया कब्जा मुक्त
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 July, 2020 18:03
- 2094

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
करोड़ो की सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन ने कराया कब्जा मुक्त
मोहन लाल गंज , लखनऊ ।
मोहन लाल गंज तहसील प्रशाशन ने आज दिन शनिवार को सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जों को मुक्त कराने की मुहिम के तहत उपजिलाधिकारी मोहन लाल गंज पल्लवी मिश्रा के साथ मिलकर राजस्व विभाग की टीम ने तहसील मोहन लाल गंज में लगने वाली ग्राम पंचायत गौरैया खुर्द , तथा ग्राम बजगहिया में पहुच विभिन्न गाटा संख्याओ की ऊसर बंजर पशुचर नवीन परती की सरकारी भूमि पर हुए करीब 25 बीघा 3 बिसुवा व 15 विस्वानसी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराया जिसकी जिलाधिकारी सर्किल रेट पर कीमत 12106900 रुपये एवं बाजार दर पर उक्त जमीन की कीमत करीब 24213800 रुपये आंकी गयी । वही तहसील मोहन लाल गंज प्रशाशन व राजस्व विभाग की टीम अनवरत अवैध कब्जेदारों के चंगुल से सरकारी जमीनों की मुहिम जारी रखे है और मोहन लाल गंज तहसील क्षेत्र में लगने वाले गांबो में पहुच यसडीएम मोहन लाल गंज पल्लवी मिश्रा के कुशल नेतृत्व में व तहसीलदार मोहन लाल गंज के साथ मिलकर राजस्व विभाग की टीम सरकारी जमीनों की ऊसर बंजर पशुचर व तालाबो झीलों की जमीनों को अवैध कब्जेदारों के मुक्त करवाने की मुहिम अनवरत जारी कर जिलाधिकारी लखनऊ के आदेश व निर्देश का अनुपालन कर रही है वही सरकारी जमीनों से अवैध कब्जेदारों के चंगुल से मुक्त होता देख ग्रामीण जनता प्रशाशनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंशा करते नही थक रही है ।
Comments