थानेदार से ली गाय में फंसे आईपीएस संजीव त्यागी

थानेदार से ली गाय में फंसे आईपीएस संजीव त्यागी

Prakash Prabhaw News

प्रतापगढ़।

थानेदार से ली गाय में फंसे आईपीएस संजीव त्यागी

पुलिस में ही नहीं, आम जन में चर्चा आम है कि पुलिस में तैनाती के नाम पर कप्तान को सलाम (सेवा) बिन चार्ज संभव नहीं है। सलाम भी चार्ज से पहले ही जरूरी है। हालांकि पुलिस अफसर चार्ज के बदले किसी भी सेवा से जरूर कन्नी काटते है, लेकिन अब पुलिस में ही तैनात रहे एक इंस्पेक्टर ने व्यवस्था की पोल खोल दी है।

मामला पीएमओ तक पहुंचा तो महकमे में हड़कंप मचा गया है। मामला अमरोहा जनपद का है। साल 2015 में हसनपुर थाना कोतवाली के थाना प्रभारी रहे इंद्रमणि वर्मा ने अप्रैल 2016 में पीएमओ को इस बावत शिकायत की थी।

शिकायत के मुताबिक तत्कालीन एसपी संजीव त्यागी ने इंद्रमणि वर्मा को हसनपुर से बिना कारण हटा दिया और नया चार्ज देने के नाम पर एक गाय की डिमांड की। शिकायत के मुताबिक इंस्पेक्टर इंद्रमणि वर्मा ने 31 अक्टूबर 2015 को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर के गांव रूमालपुरी निवासी उदयवीर पुत्र रामफल से एक गाय 73 हजार रुपए में खरीदी और वह गाय अमरोहा के तत्कालीन एसपी संजीव त्यागी के गाजियाबाद में मुरादनगर के पास मोरटा स्थित आवास पर एसपी के पिता को सौंप दी।

इसके बाद इंद्रमणि वर्मा को थाना डिडौली का चार्ज दिया गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक गाय के रुपए मांगने पर एसपी ने फिर थाने से हटा दिया, लेकिन रुपए नहीं दिए। इंस्पेक्टर ने मामले की शिकायत पीएमओ से की, जिसके बाद मामला यूपी सीएम ऑफिस ट्रांसफर हुआ।

बताया गया कि सीएम के आदेश पर मामले की जांच डीजी पीटीसी गोपाल गुप्ता ने भी की, लेकिन कोई हल न निकलने पर रिटायर्ड इंस्पेक्टर अपने पैसे लेने के लिये सीएम ऑफिस पहुंच गए। सीएम के आदेश पर यह जांच पीटीसी डीआईजी तृतीय जानेश्वर तिवारी को मिली है।

डीआईजी आज लेंगे इंस्पेक्टर के बयान ::: सीएम ऑफिस के निर्देश पर तैनाती के बदले ली गई गाय के मामले में डीआईजी पीटीसी ज्ञानेश्वर तिवारी ने आज शिकायतकर्ता रिटायर्ड इंस्पेक्टर इंद्रमणि वर्मा को तलब किया है। माना जा रहा है कि इसके बाद जल्दी ही अमरोहा के तत्कालीन एसपी संजीव त्यागी से जबाव मांगा जा सकता है। बताया जाता है कि आईपीएस संजीव त्यागी वर्तमान में मुरादाबाद नौवीं पीएसी के कमांडेंट है।

आईपीएस के बचाने को हो रहा उत्पीड़न

इंद्रमणि वर्मारिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रमणि वर्मा का कहना है कि एसपी संजीव त्यागी ने जो गाय ली थी, उस गाय के मालिक को उन्होंने अपने बैंक खाते से रुपए दिए है।

उन्होंने कहा कि वह अपने पैसे वापस मांग रहे है, लेकिन कई आईपीएस अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएस संजीव त्यागी को बचाने के लिये जांच के नाम पर दूर-दूर भेजा रहा है, अगर पुलिस अफसर चाहते तो मुरादाबाद या मेरठ के डीआईजी से भी जांच करा सकते थे। उन्होंने कहा कि वह किसी भी सूरत में चुप नहीं बैठेंगे।

​आईपीएस संजीव त्यागी का कोटआईपीएस संजीव त्यागी का कोट मुझे मीडिया से ही इस बारे में पता लगा है। इंद्रमणि वर्मा ने खुद बीमारी का प्रार्थना पत्र दिया था, जिस कारण मैने उन्हें हटाया था। मै पूरे मामले से हैरान हूं, ऐसी शिकायत क्यूं की गई है। यह तमाम आरोप निराधार है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *