65 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 August, 2020 19:01
- 3520

प्रतापगढ़
25. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
65 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्ता गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर, जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्र्तगत जनपद की स्वाट टीम, इंटेलिजेंस विंग व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना अन्तू पुलिस को कल दिनांक 24.08.2020 को थाना अन्तू के बण्डा खुटार से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्ता गुड्डा देवी पत्नी राजू वर्मा नि0 बण्डा खुटार थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।प्रकाश में आये अभियुक्त मदन वर्मा पुत्र अज्ञात नि0 बण्डा खुटार थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़। राजू वर्मा पुत्र अज्ञात नि0 बण्डा खुटार थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़। 03-04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात।
गिरफ्तार अभियुक्ता गुड्डा देवी ने पूछताछ में बताया कि यह मकान व छप्पर मेरा है, मेरे पति राजू वर्मा व गांव के मदन वर्मा तथा 03-04 अन्य लोग मिलकर केमिकल से अपने निर्माणधीन मकान में अवैध शराब बनाते हैं, रैपर एवं अन्य सामाग्री छपवाकर कहीं से मंगवाते हैं और केमिकल से बनी शराब को शीशियों में पैक कर बेंचते हैं।
कल पडोस के गांव में जब पुलिस की दबिश पड़ी तो गिरफ्तारी से बचने व माल को पुलिस की नजर से बचाने के लिये मेरे छप्पर में छिपाकर रख दिये तथा खाली केमिकल के जरीकेन को जलाये थे जो पूरी तरह से जल नही पायी, पुलिस के आने के संदेह पर हडबडाकर अधजले जरीकेन, रैपर व अन्य सामान को घर के पास निर्जल कुएं में फेंक दिया तथा ऊपर से करकट व पुआल से ढ़ंक दिया था।
आज हम लोग तैयार अवैध शराब को बेंचने के लिये योजना बना रहे थे कि आप लोग आ गये, आप लोगों को आता देख गिरफ्तारी से बचने के लिये और सब भाग लिये।
Comments