नगराम में सोशल डिस्टेंस बनाकर गरीबों को बांटा गया  राशन

नगराम में सोशल डिस्टेंस बनाकर गरीबों को बांटा गया  राशन

नगराम में सोशल डिस्टेंस बनाकर गरीबों को बांटा गया  राशन

 

 नगराम लखनऊ। नगर पंचायत नगराम  में गरीबों को राशन बांटा जा रहा है चाहे वह जॉब कार्ड धारक हो या बीपीएल कार्ड धारक हो भूखे और जरूरतमंदों तक हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि कोई भूखा न सोए और ग्राम पंचायत नबीनगर कोटेदार  कोरोना वायरस को देखते हुए कार्ड धारकों को सोशल डिस्टेंस बनाकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया गरीबों को फ्री में राशन बांटे और और वहां पहुंचने वाले कार्ड धारको को सैनिटाइजर से हाथ दिलवाकर फिंगरप्रिंट लगवाकर राशन कार्ड फ्री में दिया वहां पर उपस्थित पंचायत मित्र बृजेश कुमार वर्मा हरिश्चंद्र यादव गजराज वर्मा मनीष कुमार वर्मा अजीत कुमार रावत उर्फ ने बताया कि हम लोगों को आसानी से राशन  मिल जाता है कोटेदार  केशव लाल असलम नगर निवासी ने बताया हमारे यहां गांव में कोई गरीब राशन पाने से अछूता नहीं है सभी को पूरी तरह से राशन मुहैया करा दिया गया है जरूरतमंदों को खाना भी खिलाया जाता है गांव में लंच पैकेट बनाकर भी बांटे जाते हैं

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *