कोरोना का शिकार होने से व्यवसायिक मनोज वैश्य की दुखद मौत पर की जा रही राजनीति
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 August, 2020 17:21
- 1918

prakash prabhaw news
कोरोना का शिकार होने से व्यवसायिक मनोज वैश्य की दुखद मौत पर की जा रही राजनीति
प्रतापगढ़
13/08/2020
ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
(रानीगंज अजगरा)
संगम यूथ फाउण्डेशन के प्रवक्ता का कहना मृतक चिलबिला व्यवसायी था बहुत करीबी भी मित्र थे। मृतक के हितैषी व सगे संबंधियों ने कि थी आग्रह । उन्होंने सांसद को फोन भी किया था। अंतिम दर्शन के लिए परिजन और मित्रों ने जताई थी इच्छा। सांसद से सहयोग के लिए किया आग्रह। कि जिससे मित्र के परिजनों को अंतिम दर्शन प्राप्त हो सके प्रवक्ता ने सांसद से फोन पर की वार्ता।
सांसद ने की ADM City प्रयागराज से इस विषय मे उचित कार्यवाही के लिए बात और दिए आवश्यक निर्देश।शिष्टाचार और सांसद के सहयोग प्रति प्रवक्ता ने व्यक्त किया सोशल मीडिया पर आभार। यह पूरा मामला मृतक मनोज वैश्य व हितेषी से जुड़ा हुआ है जिस पर राजनीति की जा रही है।
Comments