कोरोना महामारी की दृष्टिगत मोहर्रम पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने किया गश्त।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 August, 2020 13:56
- 2242

Prakash prabhaw news
मुरादाबाद
कोरोना महामारी की दृष्टिगत मोहर्रम पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने किया गश्त।
कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस के साथ आर ए एफ और पीएसी के जवानों को भी शहर में तैनात किया गया है। इसके अलावा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है वहीं कोरोना काल में मोहर्रम पर सार्वजनिक आयोजन ताजिए व पंखे के जुलूस पर पूर्ण रोक लगा दी गई है । कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर थाना सिविल लाइन पुलिस के थाना प्रभारी नवल मारवाहा ने गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर थाना सिविल लाइन के चक्कर की मिलक में चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार व दरोगा मतीन अहमद एवं भारी पुलिस बल के साथ गश्त किया और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए जाने को लेकर लोगो से अपील भी की साथ ही कोरोना के चलते लोगो से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने को कहा।
Comments