पुलिस ने कस्बे में किया पैदल मार्च
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 October, 2024 07:48
- 192

लखनऊ
एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे में किया पैदल मार्च,अतिक्रमण ना करने की दी चेतावनी
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में सड़को पर बेतरबीन खड़े होने वाले वाहनो व ई रिक्शो व दुकानो के आगे किये गये अतिक्रमण के चलते प्रतिदिन लगने वाले जाम के झाम से निजात दिलाने को मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा ने खुद कमान सभांली है ओर वो प्रतिदिन प्रभारी निरीक्षक आलोक राव समेत भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल मार्च कर दुकानदारो व ठेले वालो समेत ई रिक्शा व आटो चालको को लाउडस्पीकर से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी व हिदायत दे रहे है।एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व समेत पुलिस फोर्स के साथ मगंलवार की शाम कस्बे में पैदल मार्च करते हुये ठेले वालो को सड़क के किनारे बने नाले के ऊपर ठेले लगाने के निर्देश दिये,उन्होने साफ कहा सड़क पर ठेले मिले तो चालान कर जुर्माना लगाया जायेगा उन्होने दुकानदारो से कहा दुकानो के बाहर कोई भी बोर्ड ना रखे सड़को पर अतिक्रमण कर दुकानो का सामान ना लगाये,ग्राहको व स्वंय के वाहनो को सफेद पट्टी के अंदर खड़ा करे।उन्होने ई रिक्शा व आटो समेत चार पहिया वाहनो को भी चेतावनी देते हुये कहा सड़क पर गलत ढंग से वाहनो को कताई ना खड़ा करे नियमो का उल्लघंन करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।तहसील व थाने के सामने चार पहिया वाहनो का खड़ा होना प्रतिबंधित है दोनो जगह आने वाले लोग अपने वाहन तहसील के पीछे बनी अस्थाई पार्किंग में खड़ा करे।गलत तरीके से चार पहिया वाहन खड़े पाये जाने पर चालान किया जायेगा।
Comments