चोर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हुआ हमला
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 August, 2020 15:52
- 3433
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी
चोर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हुआ हमला
हमले में कड़ा धाम कोतवाली के सब इंस्पेक्टर के. राज सिंह व सिपाही दिलीप को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों पुलिस कर्मियों के सिर फोड़ दिए गए। हाथ और पैर में भी जख्म के गहरे निशान हैं। हमलावरों ने सब इंस्पेक्टर के राज सिंह की सर्विस रिवाल्वर व उनका मोबाइल भी छीन लिया।
जैसे तैसे दोनों पुलिसकर्मी ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस टीम पर हमले की जानकारी पर महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सैनी व कड़ा धाम कोतवाली समेत कई थाने की फोर्स नरसिंहपुर कछुआ गांव पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह व सीओ सिराथू रामवीर सिंह के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू की गई। पुलिस की छापेमारी में तीन महिलाएं व एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक का कहेना है कि सब इंस्पेक्टर से छीनी गई रिवाल्वर को बरामद कर लिया गया है। उनका कहना है कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिए गए हमलावरों के खिलाफ एन एस ए व गैंगस्टर आदि की कार्रवाई की जाएगी।
बाइट - अभिनंदन ,पुलिस अधीक्षक, कौशांबी
Comments