सीरियल किलर भाइयों को पुलिस ने पहुचाया सलाखों के पीछे
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 August, 2020 19:35
- 2358

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शरीक़
लखनऊ।
सीरियल किलर भाइयों को पुलिस ने पहुचाया सलाखों के पीछे
सीरियल किलर भाइयों सलीम, शोहराब और रुस्तम के 5 गुर्गों को कमिशनरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, पकड़े गए आरोपी राजमण्डल, शकील अहमद, शानू, सलाउद्दीन और मेंहदी अब्बास के पास से एक स्कार्पियो, 1 तमंचा व 10 हजार रुपये व 7 सेलफोन बरामद, DCP WEST सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन पर कटरा बिशन बेग चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने इंस्पेक्टर महेश पाल के नेतृत्व में सीरियल किलर के गिरोह के सक्रिय सदस्यों को दबोचा, पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों पर दर्ज हैं विभिन्न मुकदमे, मौजूदा समय गुर्गे सीरियल किलर भाइयों के लिये रंगदारी वसूलने के साथ ही करते थे सट्टे का काला कारोबार। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
Comments