मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी मानी पीएम की अपील, किया अंधेरे में प्रकाश का उजाला
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 April, 2020 08:43
- 2943

Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
05.04.2020
मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी मानी पीएम की अपील, किया अंधेरे में प्रकाश का उजाला
Report, Izhar Ahmad
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर कोरोना वायरस से लड़ रहे योद्धाओं की हौसला अफजाई के लिए और अंधेरे में प्रकाश के उजाले के लिए जहां पूरे देश में रात 9:00 बजे से लोगों ने दीप और मोमबत्तियां जलाई वही उलमा और मौलानाओं ने भी कोरोना वायरस की इस लड़ाई में डॉक्टरों को, सफाई कर्मियों और पुलिस की हौसला अफजाई के लिए दारुल उलूम को मोमबत्तियां और मोबाइल की लाइटों से रोशन किया वही कोरोना से देश और दुनिया की हिफाजत और रोकथाम के लिए भी विशेष दुआ की है।
वहीं इन दौरान वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि आज यंहा ईदगाह में हम लोग हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील थी कि सभी देशवासी एक साथ आगे आए और दिया जलाए मोमबत्ती जलाए तो आज हम लोगों ने शमा रौशन करके मुल्क को एक इत्तेहाद का पैगाम दिया हैं वहीं मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ये भी कहा कि और हमारे वो डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मी और पुलिस कर्मी जो कि अपनी जानो पर खेल कर के इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि हम लोग अपने घरों में महफूज रहे तो आज भी सभी लोगों के इत्तेहाद और मुरैल को बूष्ट करने के लिए मोमबत्ती वा दिया जलाया गया है और सभी लोगों के लिए ऊपर वाले से यह दुआ की है कि हमारे मुल्क से यह जो कोरोना जैसी महामारी फैली है हमेशा के लिए खत्म हो जाए।
Comments