पिता व चाचा ने उतारा पुत्री को मौत के घाट
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 March, 2024 16:25
- 757

crime news, apradh samachar.
PPN NEWS
रिपोर्ट - अरशद रज़ा
पिता व चाचा ने उतारा पुत्री को मौत के घाट
जनपद पीलीभीत के थाना बीसलपुर क्षेत्र के गांव कनगंवा के रहने वाले राजीव कुमार ने अपनी नाबालिक पुत्री सीमा का अपरहण किए जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 106/2024 अंतर्गत धारा 363/366 मुकदमा थाना बीसलपुर में पंजीकृत कराया जिसमें नाबालिक पुत्री की सकुशल बारामती हेतु पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे द्वारा टीम का गठन किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बीसलपुर को निर्देश दिए गए इसी क्रम में थाना बीसलपुर टीम द्वारा अपहरता की शीघ्र बरामदी हेतु इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यो व अवलोकन तथा टीम द्वारा की गई पतारसी सुरागरासी से मुकदमा राजीव कुमार एवं उसके छोटे भाई अजय की संदिग्धता पाई गई ।
पुलिस द्वारा राजीव कुमार व उसके भाई संजय कुमार से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि सीमा किसी लड़के के साथ जाने की जिद कर रही थी। ये बात दोनों भाइयों को नागवार गुज़री। जिसके बाद दोनों भाइयों ने पुत्री सीमा का 6 मार्च 2024 की रात्रि में चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर शव पर डीजल डालकर गांव कनगवा के बाहर अमेडी नदी के किनारे महातिया घाट के निकट रात्रि में ही गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया गया।
मृतका सीमा के शव को 13 मार्च 2024 को दोनों भाइयों द्वारा मौके पर जाकर बरामद कराया गया । इसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । जिसमें सीमा की हत्या एवं शव को छिपाने का अपराध कार्य किए जाने पर अभियोग के अंतर्गत धारा 366/363 का लोप करके धारा 302/201 में गिरफ्तार किया गया, जिसमें दोनों भाइयों को जेल भेजा जा रहा है।
Comments