मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम द्वारा पिकैडली होटल, एल0डी0ए0 काॅलोनी, कानपुर रोड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर श्री प्रफुल्ल त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

मण्डलायुक्त  मुकेश मेश्राम द्वारा पिकैडली होटल, एल0डी0ए0 काॅलोनी, कानपुर रोड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर श्री प्रफुल्ल त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

Prakash prabhaw news 

रिपोर्टर-बबलू

लखनऊ- 24 अप्रैल 2020,   

मण्डलायुक्त  मुकेश मेश्राम द्वारा पिकैडली होटल, एल0डी0ए0 काॅलोनी, कानपुर रोड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर श्री प्रफुल्ल त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

   उल्लेखनीय है कि कोरोना वैश्विक महामारी (कोविड-19) के दृष्टिगत एस.जी.पी.जी.आई में कोरोना संक्रमित मरीजो का इलाज कर रहे डाक्टर, नर्स व पैरामेडिक स्टाफ को पेसिव क्वारेन्टाइन करने के लिये पिकैडली होटल को क्वारेन्टाइन सेन्टर बनाया गया है। निरीक्षण इस उद्देश्य के साथ किया गया कि क्वारेन्टाइन किये गये स्टाफ को वहां पर किसी प्रकार की कोई असुविधा तो नहीं हो रही है।

   पिकैडली होटल के प्रबन्धक श्री धीरज कुकरेजा द्वारा अवगत कराया गया कि कल तक होटल में 34 स्टाफ क्वारेन्टाइन में थे लेकिन आज कुछ स्टाफ और आया है जिसको मिलाकर लगभग 50 स्टाफ क्वारेन्टाइन में है जिसमें डाक्टर, स्टाफ नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है। सभी लोगो को अलग-2 कमरे में रक्खा गया है,जिसमें अटैच वाशरूम हैं। खाने के टेबल 3-3 फिट की दूरी पर हाल में लगाये गये है सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए तथा हाउस कीपिंग स्टाफ द्वारा पी.पी.ई. किट का प्रयोग किया जा रहा है। होटल में स्वास्थ्य विभाग की पूरी गाइड लाइन को फाॅलों किया जा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *