गस्त कर रही पुलिस टीम पर बरसाए गए फूल, पूरी गली ने फूल बरसाकर किया स्वागत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 April, 2020 20:26
- 3694

Prakash Prabhaw News
गस्त कर रही पुलिस टीम पर बरसाए गए फूल, पूरी गली ने फूल बरसाकर किया स्वागत
नोएडा के मोरन गांव में लोगों ने गश्त कर रही पुलिस पर फूलों की बारिश की है। नोएडा पुलिस जब सड़कों पर अनाउंसमेंट करके लोगों को सलाह दे रही थी कि वह अपने घरों में रहें बिना बजे घर से बाहर ना निकले और करो ना की जंग में घर में रहकर सब साथ दें। तभी गांव के लोग अपनी छतों और घर के बाहर खड़े होकर पुलिस टीम की हौसला अफजाई के लिए फूलों की बारिश कर रही थी।
यह फूलो की बरसात का नजारा बेहद खुशगवार दिखा। नोएडा सेक्टर 35 स्थित मोरना गाँव में अलग नजारा देखने को मिला है जब सैक्टर 24 थाने के पुलिसकर्मी गाँव की गलियों में गस्त करने गए तो गाँव वालो ने फूलों की वर्षा करके उनका स्वागत किया है। गस्त के दौरान पुलिस सड़कों पर अनाउंसमेंट करके लोगों को सलाह दे रही थी कि वह अपने घरों में रहें बिना बजे घर से बाहर ना निकले और करोना की जंग में घर में रहकर सब साथ दें। तभी गांव के लोग अपनी छतों और घर के बाहर खड़े होकर पुलिस टीम की हौसला अफजाई के लिए फूलों की बारिश कर रही थी। यह बरसात का मंजर बेहद खुशगवार दिखा। लोग इन करोना योद्धाओं की हिम्मत बढ़ाते दिखे और वही लॉक डाउन का पालन करते हुए खुद भी घरों में अंदर रहे। लोगो का कहना है लोगो का कहना है देश में कोरोना वायरस एक महामारी की तरह फैल रहा है। जिसमें पुलिस लगातार अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रही हैं ताकि लोगों का कोरोना वायरस से बचाव हो सके। आज इन्हीं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका फूल से स्वागत किया है।
Comments