पुलिस ने 2 साइबर ठग समेत 1 नाबालिक को पकड़ा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 20 December, 2024 17:29
- 249

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट - इज़हार अहमद
साइबर क्राइम सेल और PGI पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन मे 2 साइबर ठग समेत 1 नाबालिक को पकड़ा है जो भीड़भाड़ वाले इलाकों से पहले तों लोगो के मोबाइल चुराते थे और फिर उसी मोबाइल से लाखों की रकम को डिजिटल तरीके से ट्रांसफर कर लोगो को कंगाल कर ड़ालते थे. झारखण्ड के इस गैंग के 1 नाबालिक समेत 3 लोगो को पुलिस ने पकड़ कर कई घटनाओ का खुलासा किया है.
पुलिस ने अपनी गिरफ्तर मे कवी लोगों को लिया है ये कोई आम आदमी नहीं बल्कि झारखण्ड के साहेबगंज तीनपहाड़ गिरोह के वो सदस्य है जो पल भर मे किसी को भी कंगाल कर ड़ालते थे. इस गैंग मे शामिल 1 नाबालिक को भी पुलिस ने अपनी हिरासत मे लिया है. दरअसल साइबर क्राइम सेल की पुलिस टीम को ऐसे ही गिरोह की तलाश थीं जो भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे मार्केट, सब्ज़ीमंडी, फूलमंडी, फलमंडी,मेले जैसी जगहों मे लोगो का मोबाइल चुरा कर फोन का लॉक/आईक्लाउड लॉक तुड़वाकर चोरी किये फोनो मे find my device ऑफ़ कराकर चोरी किये गए फोनो मे पड़े सिम कार्ड से लिंक बैंक खातों/क्रेडिट कार्ड से डिजिटल ई-वॉलेट बनाकर व क्रेड इत्यादि एप के माध्यम से अपने फ़र्ज़ी नाम पते पर खोले गए बैंक खातो मे पैसे ट्रांसफर कर ठगी करते है.
उसके बाद चोरी किये गए फोनो को अपने साथियों की मदद से उसे बेच कर मिले पैसे को आपस मे बाँट लिया करते थे. हाल ही मे कर्नल संतोष मिश्रा ने PGI थाने मे FIR दर्ज कराई थीं कि भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी और साउथ सिटी के बीच लगने वाली फल व सब्ज़ी मंडी से उनका मोबाइल किसी ने चुरा लिया था और उसी मोबाइल से 5.5 लाख (साढ़े पांच लाख) की ठगी कर ली थीं.
जिसके सम्बन्ध मे FIR दर्ज हुई थीं..साइबर क्राइम सेल की पुलिस को पहले भी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से जैसे चौक की फूलमंडी, बीकेटी की सब्ज़ी मंडी,विराजखंड की सब्ज़ी मंडी,नक्खास बाजार समेत अन्य जगहों से ऐसे ही कंप्लेंट मिली जिसमे यही साइबर अपराध का तरीका था.
जांच मे जुटी साइबर क्राइम सेल की पुलिस टीम ने मुखबिर और एलक्ट्रॉनिक सुर्विलांस की मदद से ऐसे 3 लोगो को पकड़ा. DCP पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक पकडे गए लोग झारखण्ड के साहेबगंज ज़िलें के तीनपहाड़ के रहने वाले है जिनका नाम गोविंदा कुमार महतो और सूरज नोनिया है जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यही नहीं इस गैंग का 15 वर्षीय नाबालिक साथी को भी पुलिस ने पकड़ा है. इन सभी के पास से 7 मोबाइल और 6 सिम कार्ड बरामद किये है. पुलिस ने इनकी गिरफ़्तारी करके 4 घटनाओ का खुलासा किया है जिसमे पहले केस मे साढ़े पांच लाख रूपये, दुसरे केस मे 16 लाख रूपये,तीसरे केस मे 6 लाख रूपये और चौथे केस मे 99 हज़ार रूपये की ठगी के केस को वर्कआउट किया है.
Comments