*ट्रैक्टर की टक्कर से दो की मौके पर मौत एक गम्भीर।*
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 August, 2020 22:48
- 1919

*ट्रैक्टर की टक्कर से दो की मौके पर मौत एक गम्भीर।*
ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा (राहुल मिश्रा)
प्रतापगढ़।मानधाता।। चमरूपुर पठान गांव में जमील के घर के सामने कटरागुलाब सिंह लक्ष्मीगंज मार्ग पर भय्या राम हरिजन अपने पोतों को कोचिंग से वापस ले कर घर जा रहे थे कि कटरागुलाब सिंह की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने जोर दार टक्कर मार दी। जिससे नूरपुर के निवासी भय्याराम (50)और उनके उनके पोते सेबू(08) की मौके पर ही मौत हो गई ।दूसरे पोते शिवम् (06)की हालत गंभीर है । कोचिंग पढ़ कर लौट रहे बच्चों को लेकर घर वापस आ रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रहा टैक्टर आगे गिट्टी रखीथी, वहीं रोक न पाकर अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए रौंदता हुआ आगे निकल गया। ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर ड्राइवर भाग निकला।उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है । घटना 10:30 बजे दिन की है ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल शिवम् को डायल 108 से जिला अस्पताल भेजा। उसकी हालत गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल से प्रयागराज के स्वरुप रानी अस्पताल रिफेर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
भइया राम मजदूरी कर के अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसके छः बच्चे हैं। चार पुत्री जिसमें कंचन, अंचन की शादी हो चुकी है। जो अपने ससुराल में है। कल्पना और अर्चना की शादी अभी नहीं हुई है।बडा बेटा मनोज32 वर्ष का है तथा दूसरा बेटा विष्णु है। जिसकी शादी अभी नहीं हुई है। मनोज भी मजदूरी का काम करता है।
सेबू शांति वर्ड पब्लिक स्कूल सराय देवराय में कक्षा तीन का छात्र है।दूसरा शिवम् उसी स्कूल में कक्षा एक में पढ़ता है।।
Comments