पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी का कार्यक्रम हुआ निर्धारित
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 February, 2022 22:58
- 718

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 24/02/22
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी का कार्यक्रम हुआ निर्धारित
कौशाम्बी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु इस जनपद में दिनांक 27 फरवरी 2022 को मतदान सम्पन्न कराया जाना है। समस्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी दिनांक 26 फरवरी को कृषि उत्पादन मण्डी समिति ओसा से अपने-अपने मतदान स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगे। सभी पोलिंग पार्टियां अपने सम्बन्धित मतदान स्थल पर दिनांक 26 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे तक पहुंचेगे तथा रात्रि में मतदान स्थल पर ही निवास करेंगे। दिनांक 27 फरवरी को मतदान सम्पन्न कराने के पश्चात वापस कृषि उत्पादन मण्डी समिति ओसा के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ समस्त कॉलेज/जूनियर हाईस्कूल/प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को निर्देशित करें कि वे सम्बन्धित अधिकारी/मतदान अधिकारियों के लिए उनके द्वारा नगद भुगतान किये जाने पर भोजन व्यवस्था/हल्का नास्ता आदि समय से तैयार करके उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता न बरती जाए।
Comments