पत्रकार एकता संघ ने आज से नर्मदा तालाब की जलकुंभी की सफाई का अभियान शुरू किया

पत्रकार एकता संघ ने आज से नर्मदा तालाब की जलकुंभी की सफाई का अभियान शुरू किया

prakash prabhaw news

 

पत्रकार एकता संघ ने आज से नर्मदा तालाब की जलकुंभी की सफाई का अभियान शुरू किया

 

शाहाबाद - कस्बे का ऐतिहासिक नर्मदा तालाब नगरपालिका प्रशासन की उपेक्षा से बदहाल पड़ा हुआ है जिसमें जलकुंभी का अंबार लगा हुआ है पत्रकारों ने समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनलों के माध्यम से कई बार यह मुद्दा नगर पालिका  प्रशासन के समक्ष उठाया। लेकिन नगर पालिका प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। नगरपालिका प्रशासन ने अभी तक नर्मदा ताल की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया ।जिससे आहत होकर पत्रकार एकता संघ के जिला महासचिव संतोष तिवारी जी के नेतृत्व में पत्रकार एकता संघ के तहसील शाहाबाद संगठन मंत्री कैप्टन प्रेमशंकर व उपाध्यक्ष मदन सिंह राठौर के साथ मिलकर आज नर्मदा तालाब में जलकुंभी सफाई का अभियान चलाया|   पत्रकारों के इस सामाजिक कार्य की समाज में काफी तारीफ हो रही है वहीं लोग सोशल मीडिया के जरिए नगर पालिका प्रशासन के इस उपेक्षापूर्ण रवैए की आलोचना कर रहे हैं।

शहर में स्थित प्रसिद्ध नर्मदा ताल को जलकुंभी ने जकड़ लिया है। पूरे पानी में जलकुंभी फैल गई है जिससे तालाब का पानी गंदा हो गया है। हालत यह है कि इनके पास से निकलने पर बदबू आती है। लोगों ने सुबह और शाम के समय तालाब के किनारे सैर सपाटा करना तक बंद कर दिया है।  तालाब की सफाई कराने के लिए अभी तक स्थानीय प्रशासन ने कारगर योजना नहीं बनाई है ।


 यह तालाब  नगर की पहचान होकर शान हुआ करता था ।लेकिन इन दिनों वह अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।  कलेक्टर पुलकित खरे ने भी पहले नर्मदा ताल की शुद्धिकरण और इसकी दशा और दिशा बदलने के लिए प्रयास किए थे और अभियान भी चलाया गया था। लेकिन उनका चलाया गया अभियान स्थानीय नगर पालिका परिषद शाहाबाद द्वारा टाँय - टाँय फिस  कर दिया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *