पति की बरखी में शामिल होने गयी महिला पर प्राणघातक हमला
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 January, 2021 20:10
- 539

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
जनवरी-22-01-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार
पति की बरखी में शामिल होने गयी महिला पर प्राणघातक हमला
विधवा महिला पर प्राणघातक हमला करने वाले जेठ ससुर के बिरुद्ध पुलिस ने गम्भीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
कौशाम्बी । कौशांबी थाना अंतर्गत मेड़राहा गांव के प्रमिल मिश्रा के साथ अंजना मिश्रा की कुछ वर्षों पहले शादी हुई थी लेकिन उनके पति प्रमिल मिश्रा की एक वर्ष पहले मौत हो गई जिस पर उनके जेठ ससुर ने विधवा महिला पर जुल्म ज्यादती अत्याचार की हदें पार कर दी जिससे पति की मौत के बाद अंजना मिश्रा अपने दो अबोध बच्चों के साथ इलाहाबाद शहर के धूमनगंज क्षेत्र में रहने लगी मेड़राहा गांव में 18 दिसंबर को प्रमिल मिश्रा की मौत के एक साल पूरा होने पर बरखी का कार्यक्रम था पति की बरखी में शामिल होने अंजना मिश्रा अपने अबोध बच्चों को लेकर मेड़राहा गांव गई थी जहां अंजना मिश्रा को देखते ही उसके जेठ गुलाब चंद्र मिश्रा और ससुर कृपाचार्य मिश्रा ने महिला को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया महिला की माने तो जेठ ससुर द्वारा गला घोट कर मारने का प्रयास भी किया गया आरोप है कि जेठ ससुर ने अश्लीलता भी की है मामले की तहरीर पीड़ित महिला ने थाना पुलिस को दिया लेकिन पुलिस ने मामले में मुकदमा नहीं दर्ज किया था जेठ ससुर के आतंक अत्याचार से पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ विधायक का दरवाजा खटखटाया विधायक की पहल पर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पीड़ित महिला अंजना मिश्रा का मुकदमा कौशांबी थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज कर लिया है मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास थाना पुलिस कर रही है खबर लिखे जाने तक आरोपी जेठ ससुर की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है ।
Comments