अभिभावको को बच्चो की सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए:एसीपी

अभिभावको को बच्चो की सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए:एसीपी

अभिभावको को बच्चो की सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए:एसीपी

(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव में एसीपी रजनीश वर्मा ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो व महिलाओ को किया जागरूक)


रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल 

मोहनलालगंज।बच्चो को लैंगिक अपराधो से सुरक्षित रखने के लिये हमें मिलकर प्रयास करना होगा.शिक्षा,संवाद और सामुदायिक सहयोग से हम बच्चो को सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य दे सकते है...उक्त बाते सोमवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव की मौजूदगी में मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव में आयोजित जनचौपाल में ग्रामीणो व महिलाओ से कही।एसीपी रजनीश वर्मा ने चौपाल‌ में मौजूद लोगो को पाक्सो एक्ट के बारे में जागरूक करते हुये बताया यह कानून यौन अपराधों के खिलाफ बच्चो को सुरक्षित करता है,इसके अन्तर्गत विभिन्न कानूनी प्रावधान है जो बच्चो के अधिकारों की रक्षा करते है।उन्होने कहा अभिभावको को अपने बच्चो की सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए।उन्हे बच्चो के साथ खुले सवांद को बढावा देना चाहिए ओर उन्हे सुरक्षा के उपायो के बारे में जानकारी देनी चाहिए।एसीपी ने ग्रामीणो से अपील करते हुये कहा अपने आस-पास होने वाले अपराधो की जानकारी पुलिस को दे जिससे बढते अपराध को रोका जा सके।आज के डिजिटल युग में भ्रामक खबरे तेजी से फैलती है यह आवश्यक है कि हम सत्यता की पहचान कर ही खबरो का आदान प्रदान करे।एसीपी ने भूमि धोखाधड़ी से जुड़े अपराधो से बचने के लिये ग्रामीणो को जागरुक करते हुये कहा भूमि खरीदने से पहले राजस्व कार्यालय में भूमि के रिकार्ड की जांच अवश्य कर लें,सही जानकारी आपको स्वामित्व और भूमि के इतिहास के बारे में स्पष्टता प्रदान करेगी ओर आप धोखाधड़ी से बच पायेगे।साइबर अपराधो पर जागरूक करते हुये कहा अगर कोई अंजान व्यक्ति आपको फोन करता है और आपकी जानकारी मांगता है तो सतर्क रहे।ऎसे काल्स अक्सर ठगी के लिये होते है.साइबर ठगी से बचने के लिये सुरक्षा और जागरूकता दोनो आवश्यक हैं।सतर्क रहकर ठगी से बचा जा सकता है।एसीपी ने  महिला अपराधो से बचाव की जानकारी भी दी।जनचौपाल में चौकी प्रभारी अनूप सिंह,प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक दीक्षित समेत ग्रामीण व महिलाये मौजूद रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *