प्रयागराज : महामारी के बीच माहौल खराब करने की कोशिश।

प्रयागराज : महामारी के बीच माहौल खराब करने की कोशिश।

ppn news

प्रयागराज

Report- Zaman Abbas

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां प्रयागराज में चारों तरफ जीवन बचाने की जद्दोजहद चल रही है, वहीं पुराने शहर में कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की सक्रियता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने और आपत्तिजनक पोस्टर चस्पा करने के मामले में करेली और खुल्दाबाद पुलिस ने तुरंत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।


बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कुछ लोगों ने करेली में विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके बाद किसी ने करेली इलाके में आपत्तिजनक पंफलेट गलियों व मोहल्ले में बांटवा दिया और दीवारों पर चस्पा किया।

इसकी जानकारी मिलने पर करेली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 153 क और 295 क के तहत केस दर्ज किया। उसी रात अटाला में भी इसी तरह की हरकत की गई। वहां भी दीवारों पर पोस्टर चस्पा करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। खुल्दाबाद पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की जांच में पता चला है कि पोस्टर और पंफलेट बरेली में प्रिंट कराए गए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *