प्रयागराज में यूपी की पहली वर्चुअल ई -कोर्ट शुरू इलेक्ट्रानिक माध्यम से ऑनलाइन जमा होगा अर्थदंड।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 February, 2021 19:51
- 1753
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :24/02/2021
प्रयागराज जिला न्यायालय में वर्जुअल ई-कोर्ट खुलने के बाद लोगों को चालान का भुगतान करने में राहत मिलेगी। वाहन का चालान जमा करने के लिए कचहरी का चक्कर काटने से वह बचेंगे। घर या जहां भी वह रहेंगे, वहां पर मोबाइल पर चालान मिल जाएगा। यही नहीं मोबाइल के माध्यम से ही वे इस चालान का भुगतान भी कर सकेंगे।
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने जिला न्यायालय स्थित 24 कोर्ट भवन परिसर में वर्चुअल ई-कोर्ट ट्रैफिक का शुभारंभ किया है। यह वर्चुअल ई-कोर्ट प्रदेश की पहली कोर्ट होगी। वर्चुअल ई-कोर्ट में वादकारी और अधिवक्ता की भौतिक उपस्थिति मामले के निस्तारण के लिए जरूरी नहीं होगी। यह ऐसी अदालत होगी जहां ऑनलाइन वाद का निराकरण किया जाएगा। कहीं भी यातायात नियमों का उल्लंघन होने पर ही चालान के माध्यम से नियम तोड़ने वालों को सूचना दी जाएगी। इसमें चालान को ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
वर्चुअल ई-कोर्ट अभी प्रयागराज में ही खोला गया है। प्रदेश का यह पहला जिला है, जहां यह सुविधा मुहैया कराई गई है। इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी यह व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी ताकि लोगों को चालान जमा करने के लिए कचहरी की भागदौड़ न करनी पड़े।
Comments