प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कौशाम्बी पुलिस अलर्ट

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कौशाम्बी पुलिस अलर्ट

PPN NEWS

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कौशाम्बी पुलिस अलर्ट

कौशाम्बी। प्रयागराज जिले में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को शुक्रवार के दिन उसके घर के बाहर गोली और बम मारकर उमेश पाल और उसके एक अंगरक्षक की हत्या कर दी गई, हमले में एक गनर भी गंभीर घायल है,जिसके बाद प्रयागराज सहित पड़ोस के सभी जनपदों में एलर्ट जारी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है।

कौशाम्बी जिले में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाए रखने हेतु एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ मंझनपुर चौराहा, समदा चौराहा, भरवारी, मूरतगंज व कोइलहा, पिपरी थाना क्षेत्र के कटहुला (कौशांबी व प्रयागराज बॉर्डर) एवं जनपद बॉर्डर पर बैरियर लगवाकर प्रभावी तरीके से रात्रि सघन चेकिंग की।

एसपी ने रात्रि चेकिंग के दौरान, ढाबों और संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय, थाना प्रभारी संदीपन घाट व SOG प्रभारी एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *