प्रयागराज में इस बार इलाहाबादी नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का अमरूद मचा रहा है धमाल।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 January, 2021 11:37
- 1902

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :16/01/2021
प्रयागराज: इलाहाबादी अमरूद का उत्पादन इस बार कम होने के चलते इस बार छत्तीसगढ़ का अमरूद शहर में खूब धमाल मचा रहा है। देखने में खूबसूरत छत्तीसगढ़ का अमरूद लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इन दिनों यह अमरूद करीब सौ रुपये प्रति किलो बिक रहा है। हालांकि इलाहाबादी अमरूद की मिठास के आगे यह फीका भी पड़ रहा है ।
इलाहाबादी अमरूद दुनिया भर में अपनी मिठास के लिए मशहूर है। इस बार शहर में इसका उत्पादन काफी कम हुआ । साथ ही अमरूद में कीड़े भी लग गए। इसके चलते बाजार में अमरूद कम आ सका। इलाहाबादी अमरूद इस बार बाजार में करीब 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। पत्थर गिरजा घर, सिविल लाइन, मेडिकल चौराहा स्थित दुकानदारों का कहना है कि इलाहाबादी अमरूद की पैदावार इस बार काफी कम हुई। अमरूद में कीड़े भी लग गए। इसके चलते अभी यह 200 रुपये किलो बिक रहा है।
वहीं पहली बार आया छत्तीसगढ़ का अमरूद अपनी ओर लोगों का आकर्षित तो कर रहा है लेकिन मिठास कम होने के चलते बिक्री काफी कम हो रही है। छत्तीसगढ़ अमरूद इन दिनों 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। पत्थर गिरजा घर पर स्थित दुकानदार तीर्थ राज ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार दुकानदारी कम हुई। इलाहाबादी अमरूद की कीमत अधिक होने के चलते लोग लेने से कतरा रहे हैं। छत्तीसगढ़ का अमरूद मीठा न होने के चलते लोग पसंद कम कर रहे हैं। ऐसे में दुकानदार चिंतित हैं। वहीं दुकानदार राम आसरे का कहना है कि पहले कोरोना के चलते दुकानदारी कम हुई। अब इलाहाबादी अमरूद की पैदावार कम होने के चलते व्यापार प्रभावित हो रहा है।
Comments