प्रयागराज के नवाबगंज में चुनावी रंजिश में युवक को मार डाला, घटना से भारी गुस्सा।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 April, 2021 12:05
- 2532

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :01/04/2021
प्रयागराज: प्रयागराज के थाना नवाबगंज मे होली के दिन हुए हमले में जख्मी 33 वर्षीय अर्जुन पटेल पुत्र रामराज की बुधवार शाम मौत हो गई। इससे नाराज स्वजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। कई घंटे तक शव को उठाने नहीं दिया और एनसीआर दर्ज करने पर पुलिस के खिलाफ गुस्सा निकाला। घरवालों ने चुनावी रंजिश में हमला करने का आरोप लगाया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए डीएम, एसएसपी को बुलाने की मांग की हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के पूरे नक्कू (इब्राहिमपुर) गांव निवासी अर्जुन खेती करता था। परिवार वालो का आरोप है कि अर्जुन ग्राम प्रधानी के चुनाव में अपने बिरादरी के प्रत्याशी का समर्थन कर रहा था, जबकि विपक्षी दूसरी जाति के उम्मीदवार का प्रचार कर रहे थे। विरोधी गुट अर्जुन पटेल पर पटेल बिरादरी का समर्थन न करने का दबाव बना रहे, जिसको लेकर उनके बीच रंजिश पैदा हो गई। यह भी आरोप है कि सोमवार रात चुनाव को लेकर ही अर्जुन ने कोई बात कही, जिस पर बजरंगी पटेल समेत अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बीच बचाव करने पर उसके दोस्त राम लौटन को भी पीटा। घटना के बाद पीडि़त ने नवाबगंज थाने पर तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा की बजाय एनसीआर कायम किया। फिर अर्जुन को सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने मंगलवार को घर भेज दिया। बुधवार शाम अचानक अर्जुन की मौत हो गई तो घरवालों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस पर सही तरीके से कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
Comments