प्रयागराज: आप विधायक सोमनाथ भारती स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे तभी पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया फिर छोड़ दिया ।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 December, 2020 16:26
- 1615

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
प्रयागराज : प्रयागराज में मंगलवार को एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने जबरन रोक कर हिरासत में ले लिया। सोमनाथ भारती के साथ ही आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को भी घंटों हिरासत में रखा गया।सोमनाथ भारती को पुलिस ने उस वक़्त हिरासत में लिया, जब वह करेली इलाके के एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे।
पुलिस द्वारा बीच रास्ते में रोके जाने पर सोमनाथ भारती और उनके साथ के लोग बीच सड़क धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी झड़प भी हुई। हालांकि, बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। सोमनाथ भारती ने इस मौके पर यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया. उनका कहना था कि यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने खुद आमंत्रण दिया और यहां आने पर पुलिस का पहरा बैठा दिया।
पुलिस हिरासत से छूटने के बाद सोमनाथ भारती ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के बुलावे पर तीन दिन के प्रयागराज के दौरे पर आए हैं। वे प्रयागराज में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के विधानसभा अंतर्गत आने वाले एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे तभी रास्ते में थाने के दरोगा ने गाडी रोक ली वापस जाने को कहा यह लोकतंत्र की हत्या है पहले तो मंत्री चुनौती देकर बुलाते हैं, फिर पुलिस का पहरा बैठा देते हैं।अब यूपी की जनता के सामने केजरीवाल मॉडल और योगी मॉडल दोनों है। अब यूपी की जनता को तय करना है कि उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, फ्री बजली और पानी कौन दे सकता है।
Comments