प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत लाभार्थी करे ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत लाभार्थी करे ऑनलाइन आवेदन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 30/12/20


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)



प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत लाभार्थी करे ऑनलाइन आवेदन

     

कौशाम्बी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी ने बताया है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अन्तर्गत पहली बार गर्भवती होने पर महिलायें (पीएमएमवीवाई) का लाभ पाने के लिए अब घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उन्हेाने बताया कि डिजिटल इंडिया ने अभियान मे इस योजना को भी शामिल किया है। इसके लिए लाभार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के साथ ऑफलाइन आवेदन की प्रकिया पूर्व की भाति ब्लॉक स्तर पर संबंधित कार्यालय अथवा आशा कार्यकर्ताओ के माध्यम से किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन प्रकिया प्रारंभ करने का उद्देश्य यह है की जो लोग इंटरनेट चलाते है वह स्वयं अपना फार्म भर सकते है उनको कही जाने की जरूरत नहीं होगी। कुछ लोगों को जानकारी ना होने पर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से भी फार्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना के नोडल अधिकारी डॉ० अरुण कुमार आर्या ने बताया की यदि किसी लाभार्थी को कोई भी समस्या है तो राज्य स्तर से जारी हेल्पलाइन नंबर 7998799804 से बात करके योजना के आवेदन संबंधी भुगतान ना होने जैसी समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में प्राप्त कर सकते है।


योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक विष्णु गुप्ता ने भी ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी है उन्होंने बताया की योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओ को तीन किस्तों मे 5000 की धनराशि दी जाती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *