प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समस्या के निस्तारण के लिए हेल्प डेस्क नम्बर जारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समस्या के निस्तारण के लिए हेल्प डेस्क नम्बर जारी

PPN NEWS

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समस्या के निस्तारण के लिए हेल्प डेस्क नम्बर जारी

कौशाम्बी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जिला प्रशासन के प्रयासों के बाद भी कतिपय कृषकों के भूलेख अंकित न होने, आधार इनवैलिड तथा नाम मिस्मैच के प्रकरण लम्बित चल रहें हैं, जिनमें डाटा सुधार आवश्यक हैं। कृषकों की समस्याओं के समाधान के लिए जनपद स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर कॉल सेंटर एवं हेल्प डेस्क की स्थापना की गई हैं। जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में तथा विकास खण्ड स्तर पर राजकीय कृषि बीज भण्डार पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय हेल्प डेस्क द्वारा लैपटॉप/डेस्कटॉप से जनपद के डाटा बेस से कृषकों के नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, कृषक का पता, पीएम किसान आईडी/आधार नंबर, ईकेवाईसी एवं भुलेख अंकन सम्बन्धित विस्तृत डाटाबेस के साथ किसानों की कॉल एवं उनके द्वारा बताये गए समस्याओं/प्रश्नों तथा हेल्प डेस्क द्वारा बताये गए निवारण के उपाय का विवरण अंकित किया जायेगा, जिसके निराकरण के लिए कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर उनके अभिलेखों को अपडेट कराने की आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।


उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद स्तर पर स्थापित कॉल सेन्टर/हेल्प डेस्क प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक संचालित रहेंगा, जिसका हेल्प डेस्क मोबाइल नम्बर-7309891691 व 7309825832 है तथा विकास खण्ड मंझनपुर स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क का मोबाइल नम्बर-9369373679 व 9452542693 है। इसी प्रकार विकास खण्ड कौशाम्बी-8299245283 व 9451604434, विकास खण्ड सरसवॉ-7355983271 व  7523970986, विकास खण्ड चायल-9453253945 व 9935885513, विकास खण्ड नेवादा-8181870302 व 9826054909, विकास खण्ड मूरतगंज-7380947152 व 7800891056  विकास खण्ड सिराथू-8887677606 व 9335779336 एवं विकास खण्ड कड़ा-9451218782 व 9760063417 है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *