प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों को वितरित की गई चाभी
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 October, 2021 08:44
- 606

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 05/10/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों को वितरित की गई चाभी
कौशाम्बी। प्रधानमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सभी 75 जनपदों से चयनित 75 हजार लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद किया गया। इस समारोह का कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार मे आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लाभार्थियों को चाबी वितरण कार्यक्रम में सजीव प्रसारण किया गया। अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 141 लाभार्थियों को सम्राट उदयन सभागार में चाबी वितरित की गयी। इसी प्रकार चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन नगर निकाय-अजुहा, चायल, करारी, सरांय अकिल, सिराथू एवं भरवारी में भी किया गया। जिसमें अजुहा में 135 लाभार्थियों को, चायल में 214 लाभार्थियों को, करारी में 185 लाभार्थियों को, सरांय अकिल में 150 लाभार्थियों को, सिराथू में 175 लाभार्थियों को तथा भरवारी में 100 लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की गयी। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कुल 1100 लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की गयी।
Comments