प्रधानों के स्तर से बनेंगे सामुदायिक शौचालय
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 July, 2020 13:50
- 1786

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी, 8 जुलाई 2020
रिपोर्ट मुकेश कुमार
प्रधानों के स्तर से बनेंगे सामुदायिक शौचालय
कौशाम्बी बताते चलें कि लॉक टाउन में घर लौटे प्रवासियों को खुले में शौच नहीं जाना पड़े अब हर ग्राम पंचायत में दो-दो सामुदायिक शौचालय बनवाए जाएंगे। सामुदायिक शौचालय के निर्माण में राज्य वित्त व 14वें वित्त से धनराशि खर्च की जाएगी शौचालय की निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दूसरे राज्य और जिले में कमाने गए लोग लॉकडाउन के वजह से अपने अपने घर लौट आए कई घरों में शौचालय नहीं होने से उन्हें और उनके परिवार को खुले में शौच जाना पड़ रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए। सामुदायिक शौचालय निर्माण होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल जी ओझा ने बताया कि ग्राम पंचायत निधि से एक शौचालय का निर्माण करायेगी जो कम से कम दो लाख का होगा ।
अगर पंचायत गांव में मॉडल शौचालय का निर्माण कराना चाहती है। तो उसका एस्टीमेट तैयार करेगी।
दूसरे शौचालय का निर्माण लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा से कराया जाएगा इसके लिए अभी दो लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण कराने के लिए ग्राम पंचायत से भूमि का प्रस्ताव मांगा जा रहा है भूमि चयन होते ही निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Comments