प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर में वैक्सीनेशन को लेकर की गई समीक्षा बैठक
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 April, 2021 23:01
- 600

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 04/04/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर में वैक्सीनेशन को लेकर की गई समीक्षा बैठक
कौशाम्बी जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर में स्वास्थ्य कार्मियों के साथ वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक करते हुए जनपद में टीकाकरण की धीमी प्रगति पर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी एम0ओ0आई0सी0 को फटकार लगाते हुए इसके प्रचार-प्रसार में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से आदेशित किया है कि आशा, ए0एन0एम0, आगनवाडियों के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण लगवाने के लिए कहा है। उन्होने कहा कि प्रत्येक गॉव, कस्बे, व बाजारों में प्रचार-प्रसार करके जिन क्षेत्रों में नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक केन्द्रों पर पहुचाकर टीकाकरण करवाये।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी को निर्देशित किया कि सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों, समस्त ADO पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों,सभी नगर पंचायत व नगर पालिका के समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करके टीकाकरण में सहयोग लेकर मानक के अनुरूप व्यक्तियों को टीकाकरण केन्द्र तक पहुचाने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि व राशन उठान करने वाले कोटेदारों को निर्देशित करें की 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को वह कोविड-19 का टीकाकरण के लिए प्रेरित करे। इस अवसर पर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हिन्द प्रकाश मणि, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 अरूण पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments