प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीण हुए मजबूर, खुद की सफाई
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 July, 2020 12:34
- 2407

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीण हुए मजबूर खुद की सफाई
रिपोर्टर,
मोहित कुमार, गोसाईगंज
राजधानी के गोसाईगंज क्षेत्र ग्राम सभा रहमत नगर के अंतर्गत सिफत नगर गांव में सफाई की इस तरह दुर्दशा है कि लोग सफाई करने को अपने आप से मजबूर हैं यह गांव राजधानी के एकदम निकट स्थित है लेकिन इस गांव की सुध लेने वाला कोई नहीं है 5 साल होने वाले हैं लेकिन यहां पर ना ही नालियों की व्यवस्था है ना ही कोई सफाई कर्मचारी की व्यवस्था जब खबर छपती है तो 1 दिन आकर सफाई कर्मचारी सफाई कर जाता है और दिखा देते हैं कागजों पर सफाई होते हैं लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है इस तरह से आला अधिकारियों से परेशान होकर ग्रामीण खुद अपने हाथों से पूरे गांव की सफाई अभियान में जुट गए हैं जब ग्रामीणों से बात की तब उन्होंने बताया कि शायद हम लोग सफाई करने तो इससे जो आला अफसर बैठे हैं थोड़ा बहुत सोच विचार कर गांव के ऊपर ध्यान दे ले जिस तरह से प्रशासन अपने सफाई अभियान के बहुत बड़े वादे करते हैं लेकिन उसके विपरीत यहां पर लोगों का जीना बहुत ही परेशानियों से भरा हुआ है इस तरह इस गांव में गंदगी फैली हुई है कि महामारी फैलने का डर है लेकिन जो जिम्मेदार अधिकारी हैं वह अपना पल्ला झाड़ ए हुए हैं और गांव में बहुत ही ज्यादा गंदगी है जिससे लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां सड़क गांव के मेन सड़क है जिसमें से 3 गांव के लोग गुजरते हैं लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है क्या इसी तरह मोदी जी का स्वच्छता अभियान कागजों पर ही चलेगा यह जमीनी स्तर पर भी कुछ कार्य होगा गांव की सड़कें इस तरह है कि जैसे धान रोपाई करने के लिए खेत हुए इस तरह नजर आ रहे हैं।
Comments